Uttarakhand: अंकिता भंडारी हत्याकांड में सनसनी फैलाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा

हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं की संलिप्तता को लेकर विवादित दावों से सनसनी फैलाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर अब कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंसती नजर आ रही हैं। पुलिस ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाते हुए ज्वालापुर और झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों के सिलसिले में उनके घर पर दो नोटिस चस्पा कर दिए हैं। अब तक कुल तीन नोटिस जारी होने के बावजूद उर्मिला पुलिस के सामने पेश नहीं हुई हैं जिससे उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है।

सूत्रों के मुताबिक अगर उर्मिला एक दो दिन में सामने नहीं आती हैं तो पुलिस कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट ले सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब उर्मिला की तलाश में उत्तराखंड एसटीएफ को भी लगा दिया गया है। यह पूरा विवाद तब खड़ा हुआ जब भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर के ऑडियो क्लिप्स वायरल हुए। इन ऑडियो में दोनों अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेताओं की भूमिका पर चर्चा करते सुने गए थे।

इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब उर्मिला ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम इसमें घसीट लिया। इसके बाद शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बहादराबाद थाने में उर्मिला और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी केस में पुलिस पहले ही उर्मिला को नोटिस दे चुकी है और अब अन्य मुकदमों में भी शिकंजा कसा जा रहा है। गुरुवार को पुलिस की दो अलग अलग टीमों ने सहारनपुर पहुंचकर उर्मिला के घर पर नोटिस चस्पा किए।

उर्मिला और सुरेश राठौर दोनों ही फिलहाल भूमिगत हैं और उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। चर्चा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने नैनीताल हाई कोर्ट की शरण ली है और वे स्टे लेने की फिराक में हैं। सूत्रों का कहना है कि स्टे मिलते ही दोनों मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखने की योजना बना रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर पुलिस इतने दिनों से दोनों को ढूंढ क्यों नहीं पा रही है। एसटीएफ के शामिल होने के बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

Pls read:Uttarakhand: आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लिए वर्ष 2026 में पॉलीहाउस और कीवी नीति पर रहेगा धामी सरकार का फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *