Delhi: पंद्रह अगस्त दो हजार सत्ताइस से दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन देशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन के शुरू होने की तारीख का एलान कर दिया है। उन्होंने घोषणा की कि 15 अगस्त 2027 से देश में बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी। रेल मंत्री ने मजाकिया लहजे में लोगों से कहा कि वे अगले साल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस हाई स्पीड ट्रेन की सवारी के लिए अभी से टिकट खरीद लें। पहले चरण में यह ट्रेन सूरत से वापी के बीच 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

देश की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाने की योजना है। यह ट्रेन बदलते भारत की नई तस्वीर पेश करेगी। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दोनों मेट्रो शहरों के बीच 508 किलोमीटर का सफर महज दो घंटे 17 मिनट में पूरा हो सकेगा। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट का लगभग 55 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में इस प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की थी। यह प्रोजेक्ट नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एनएचएसआरसीएल जापान के सहयोग से तैयार कर रहा है।

जापान की शिंकानसेन हाई स्पीड ट्रेन की तर्ज पर चलने वाली इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। पूरे रूट में कुल 12 स्टेशन होंगे जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, ठाणे और मुंबई प्रमुख हैं। प्रोजेक्ट का 85 प्रतिशत हिस्सा यानी लगभग 465 किलोमीटर एलिवेटेड होगा जिसमें से 326 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है। यह ट्रेन 18-19 जनवरी से गुवाहाटी और कोलकाता के बीच चलाई जा सकती है। ट्रायल रन के दौरान 16 कोचों वाली इस ट्रेन ने अधिकतम 182 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी हावड़ा के बीच स्लीपर वंदे भारत के थर्ड एसी का किराया लगभग 2300 रुपये हो सकता है जो हवाई किराए के मुकाबले काफी किफायती है। वहीं सेकंड एसी का किराया तीन हजार रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3600 रुपये तक जाने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि साल के अंत तक देश में 12 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलने के लिए तैयार हो जाएंगी जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का नया अनुभव मिलेगा।

 

Pls read:Delhi: नए साल के आगाज पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों को बधाई और सुख समृद्धि की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *