Uttarakhand: लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम अब नंदा सुनंदा मार्ग होगा और सेमलडाला खेल मैदान का होगा विस्तारीकरण – The Hill News

Uttarakhand: लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम अब नंदा सुनंदा मार्ग होगा और सेमलडाला खेल मैदान का होगा विस्तारीकरण

पीपलकोटी (चमोली)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सेमलडाला पीपलकोटी में आयोजित 24वें बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने एलान किया कि ग्वालदम से तपोवन तक जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन मार्ग का नाम बदलकर अब नंदा सुनंदा मार्ग कर दिया जाएगा। इसके अलावा सेमलडाला खेल मैदान का भी विस्तारीकरण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा मंच प्रदान करते हैं और इनसे हमारी लोक संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिलती है। उन्होंने खुशी जताई कि अब राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी स्मृति चिह्न और भेंट स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण आजीविका को नई ताकत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से अपनी समस्याएं रखने और सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल और वोकल फॉर लोकल अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि राज्य में विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। केदारनाथ और बद्रीविशाल के प्रांगण में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों, रोपवे निर्माण और रेल परियोजनाओं से पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड, स्टेट मिलेट मिशन और होमस्टे योजना से स्थानीय उत्पादों और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और वर्तमान में 800 से अधिक होमस्टे संचालित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई अन्य घोषणाएं भी कीं। उन्होंने नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग में पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास करने की बात कही। साथ ही राजराजेश्वरी मंदिर कुरुड़ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और अनसूया देवी मंदिर मंडल में यात्रियों के लिए विश्राम गृह का निर्माण होगा।

धामी ने कहा कि उनकी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करते हुए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही है और देवभूमि की विरासत की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि 10 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन मुक्त कराई गई है और राज्य में सख्त भू कानून लागू किया गया है। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल गुरुद्वारे में माथा टेका और साहिबजादों की शहादत को नमन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *