देहरादून। राजधानी देहरादून के तिब्बती मार्केट स्थित ओल्ड मल्टीपरपज हॉल में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीत हासिल करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा और सुशासन का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी का सपना था कि देश के युवा और खिलाड़ी आगे बढ़ें और आज खेलों के माध्यम से जो सशक्त युवा भारत उभर रहा है वह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल माध्यम से इस महोत्सव के समापन समारोह में जुड़कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह बढ़ाया। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुआ यह महोत्सव अब केवल एक आयोजन नहीं रह गया है बल्कि यह गांव गांव से छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह फिट इंडिया और स्पोर्ट्स इंडिया के सपने को साकार कर रहा है और युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
उत्तराखंड के खेलों में बढ़ते कद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने गर्व से बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर एक नया इतिहास रचा है। आज उत्तराखंड देवभूमि के साथ साथ खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जो देश के प्रमुख राज्यों को टक्कर दे रहा है।
सरकार की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां खोली जाएंगी जहां हर साल 920 एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके अलावा हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। नई खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा सहित कई अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
Pls read:Uttarakhand: कोहरे की घनी चादर ने देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की रफ्तार रोकी और कई उड़ानें हुईं लेट