Uttarakhand: भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने याद किया उनका योगदान – The Hill News

Uttarakhand: भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने याद किया उनका योगदान

देहरादून। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय देहरादून में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने अपने प्रिय नेता को याद किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण का एक जीवंत उदाहरण रहा है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी एक ऐसे नेता थे जिनका सम्मान हर दल और हर वर्ग के लोग करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और विचार आज भी देशवासियों को निरंतर प्रेरणा दे रहे हैं और भारत के विकास के रास्ते को एक नई दिशा दिखा रहे हैं।

धामी ने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था और इसलिए राज्य की जनता के दिलों में उनके लिए खास जगह है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मौजूद रहे। इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने अटल जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

 

Pls read:Uttarakhand: ओमान में अल्ट्रा मैराथन जीतकर लौटे पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *