देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आगामी वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के लिए राहत की खबर यह है कि सरकार ने कुल 28 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। हालांकि इस साल कोई नया अवकाश नहीं जोड़ा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सचिवालय और विधानसभा समेत ऐसे कार्यालय जहां पांच दिवसीय सप्ताह लागू है वहां केवल 25 सार्वजनिक अवकाश ही मान्य होंगे।
इस बार के कैलेंडर में कुछ छुट्टियां सप्ताहांत पर पड़ने से कर्मचारियों को थोड़ा नुकसान हो सकता है। कैलेंडर के मुताबिक दो अवकाश रविवार को और दो अवकाश शनिवार को पड़ रहे हैं। वहीं बैंकों और कोषागारों के लिए केवल 23 अवकाश ही अनुमन्य होंगे। विभाग ने जिलाधिकारियों को भी विशेष अधिकार दिए हैं जिसके तहत वे अपने जिलों में स्थानीय महत्व के दिनों पर साल भर में तीन स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं। हालांकि इन स्थानीय अवकाशों के दिन सचिवालय और विधानसभा में कामकाज जारी रहेगा।
अवकाशों की सूची पर नजर डालें तो साल की शुरुआत गणतंत्र दिवस की छुट्टी से होगी जो 26 जनवरी को है। इसके बाद 15 फरवरी को महा शिवरात्रि का अवकाश रहेगा। मार्च के महीने में त्योहारों की भरमार रहेगी। 3 मार्च को होलिका दहन और 4 मार्च को होली की छुट्टी होगी। इसके अलावा 21 मार्च को ईद उल फितर, 26 मार्च को रामनवमी और 31 मार्च को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। अप्रैल में 3 तारीख को गुड फ्राइडे और 14 तारीख को भीमराव आंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी।
मई में 1 तारीख को बुद्ध पूर्णिमा और 27 मई को ईद उल अजहा का अवकाश रहेगा। जून में 26 तारीख को मोहर्रम और जुलाई में 16 तारीख को हरेला पर्व की छुट्टी होगी। अगस्त में 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस, 26 को ईद उल मिलाद और 28 को रक्षा बंधन का अवकाश रहेगा। सितंबर में 4 तारीख को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
अक्टूबर में 2 तारीख को महात्मा गांधी जयंती, 20 को दशहरा और 26 को महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी होगी। नवंबर में 8 तारीख को दीपावली, 10 को गोवर्द्धन पूजा, 20 को ईगास बग्वाल और 24 को गुरु नानक जयंती का अवकाश रहेगा। साल का अंत 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के साथ होगा। इसके अलावा सचिवालय और विधानसभा को छोड़कर प्रदेश के अन्य कार्यालयों में 19 मार्च को चेटीचंद, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर भी अवकाश रहेगा।