Uttarakhand: रानीखेत में सैर सपाटे पर निकले मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से की आत्मीय बातचीत – The Hill News

Uttarakhand: रानीखेत में सैर सपाटे पर निकले मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से की आत्मीय बातचीत

रानीखेत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रानीखेत की शांत और खूबसूरत वादियों में एक अलग ही अंदाज में नजर आए। वे अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर सैर सपाटे पर निकले और मिश्रित वनों से घिरी माल रोड से होते हुए गांधी चौक तक पैदल गए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों से खुलकर बातचीत की और माहौल को खुशनुमा बना दिया। दिल्ली की प्रदूषण भरी हवा से दूर पहाड़ की शुद्ध आबोहवा का लुत्फ उठाने आए सैलानियों से जब मुख्यमंत्री मिले तो पर्यटकों ने पहाड़ को शुद्ध प्राणवायु का भंडार बताया। इस पर धामी ने मुस्कुराते हुए कहा कि देवभूमि में आप सभी का स्वागत है।

सैर के दौरान मुख्यमंत्री गांधी चौक पर स्थित एक छोटी सी चाय की दुकान पर भी रुके। यह टी स्टाल पिलखोली के रहने वाले राजेंद्र सिंह नेगी का है। मुख्यमंत्री ने वहां रुककर चाय की चुस्की ली और साथ में फेन यानी स्थानीय बेकरी के समोसे का भी आनंद लिया। इस सादगी भरे अंदाज ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। चाय की दुकान पर मुख्यमंत्री की मुलाकात शहर के वरिष्ठ व्यवसायी अजय बबली से हुई।

धामी ने अजय बबली के साथ बाजार के कारोबार और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बातचीत के दौरान व्यवसायी बबली ने सुझाव दिया कि रानीखेत में पर्यटन गतिविधियों को और बढ़ाने की सख्त जरूरत है ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। मुख्यमंत्री ने उनके सुझावों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अन्य स्थानीय लोगों से भी उनका हालचाल और कुशलक्षेम पूछा। आम लोगों के साथ मुख्यमंत्री का यह सहज संवाद चर्चा का विषय बना रहा। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी अपनी कड़ी सुरक्षा के बीच केमू स्टेशन की ओर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि कुमाऊं लॉज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का अग्निवीर सैनिकों से संवाद करने का एक प्रस्तावित कार्यक्रम है जहां वे युवाओं से रूबरू होंगे।

 

Pls read:Uttarakhand: ताड़ीखेत के सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों से की आत्मीय बातचीत और बताया विकसित भारत का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *