देहरादून। उत्तराखंड में हुए ऐतिहासिक सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी अब पर्दे पर उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को इस घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ के टीजर और पोस्टर का विमोचन किया। यह डॉक्यूमेंट्री परिवर्तन पिक्चर के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन ऋषभ कोहली और प्रशांत उपाध्याय ने किया है। विमोचन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने इस डॉक्यूमेंट्री को सामूहिक प्रयास और मानवीय संवेदनाओं का एक जीवंत चित्रण बताया।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन उत्तराखंड के इतिहास का एक ऐसा अध्याय बन चुका है जिसे हमेशा प्रेरणा के तौर पर याद किया जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में सभी एजेंसियों, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जिस तरह एक साथ मिलकर अभूतपूर्व समन्वय के साथ काम किया वह काबिले तारीफ था। उन्होंने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए दुनिया को इस अभियान में इस्तेमाल की गई तकनीकी दक्षता और राज्य के अदम्य जज्बे की झलक देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को उत्तराखंड की संकल्प और सेवा की भावना का प्रतीक बताया। उनका मानना है कि यह डॉक्यूमेंट्री आने वाली युवा पीढ़ी को कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखने और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने का एक बड़ा संदेश देगी।
फिल्म के निर्देशक ऋषभ कोहली ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री पूरी तरह से सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। खास बात यह है कि इसमें खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ऐतिहासिक बचाव अभियान की कहानी विस्तार से सुनाते नजर आएंगे। कोहली ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री सिर्फ तकनीकी चुनौतियों और इंसान के जुझारूपन की कहानी नहीं है बल्कि यह उत्तराखंड की जड़ों, भावनाओं और यहां के नेतृत्व की सच्ची तस्वीर भी पेश करती है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में ही की गई है और जल्द ही इसे ओटीटी के किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
इस खास मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिवेदी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स, ऋषभ कोहली के पिता और वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह डॉक्यूमेंट्री लोगों के दिलों को छुएगी।