Himachal: नादौन से दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री ने दिखाई नई वॉल्वो बस को हरी झंडी और यात्रियों को मिलीं कई आधुनिक सुविधाएं – The Hill News

Himachal: नादौन से दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री ने दिखाई नई वॉल्वो बस को हरी झंडी और यात्रियों को मिलीं कई आधुनिक सुविधाएं

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में आयोजित एंटी चिट्टा मेगा वॉकाथॉन में हिस्सा लेने के बाद एक और बड़ी सौगात दी। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी एचआरटीसी की नादौन हमीरपुर घुमारवीं दिल्ली वॉल्वो बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। इस बस का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यह वॉल्वो बस रोजाना सुबह 7 बजे नादौन से रवाना होगी और सुबह 8 बजे हमीरपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 9 बजे घुमारवीं होते हुए यह बस आगे बढ़ेगी। चंडीगढ़ में इसका समय सुबह 11 बजकर 40 मिनट तय किया गया है और यह शाम 4 बजकर 40 मिनट पर यात्रियों को दिल्ली पहुंचा देगी। वापसी में यह बस दिल्ली से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर वापस नादौन पहुंचेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब किराए का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी किया जा सकता है। यह कदम कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और यात्रियों को खुले पैसों की झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए उठाया गया है।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गर्व के साथ बताया कि एचआरटीसी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य परिवहन उपक्रम बन गया है। इस कार्ड की खासियत यह है कि इसके जरिए यात्री न केवल हिमाचल बल्कि दिल्ली मेट्रो, दिल्ली परिवहन निगम की बसों, हरियाणा रोडवेज और पश्चिमी मुंबई की बसों में भी सफर कर सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों को हिम बस कार्ड, हिम बस प्लस कार्ड और ग्रीन कार्ड जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं ताकि पात्र लोगों को रियायती और मुफ्त यात्रा का लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने निगम के बेड़े को मजबूत करने की जानकारी देते हुए बताया कि 297 नई इलेक्ट्रिक बसें एचआरटीसी में शामिल की जा रही हैं। हाल ही में 25 अत्याधुनिक वॉल्वो बसों के शामिल होने से निगम में वॉल्वो बसों की कुल संख्या बढ़कर 98 हो गई है। इसके अलावा 50 टेंपो ट्रैवलर और 24 सुपर लग्जरी बसें भी खरीदी गई हैं। उन्होंने बताया कि 250 डीजल बसों, 100 मिनी बसों और चार क्रेनों की खरीद प्रक्रिया भी चल रही है।

परिवहन सुविधाओं के विस्तार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 234 नए बस मार्गों को अधिसूचित किया जा रहा है। साथ ही 18 सीटों तक की क्षमता वाले टेंपो ट्रैवलर वाहनों के संचालन के लिए 350 नए परमिट जारी करने की प्रक्रिया भी जारी है। ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 88 पेट्रोल पंपों और छह ग्रीन कॉरिडोर के किनारे 41 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य भर के विश्राम गृहों और सरकारी कार्यालयों में 310 चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं। सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत भी 41 अन्य स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का काम चल रहा है।

 

Pls read:Himachal: हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने चिट्टा के खिलाफ छेड़ी निर्णायक जंग और तस्करों की सूचना देने वालों को दस लाख तक के इनाम की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *