नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित और अमीर लीग माने जाने वाले आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कई चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं। 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित इस नीलामी में जहां एक तरफ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई वहीं दूसरी तरफ कई बड़े और नामी दिग्गज खिलाड़ियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इस नीलामी में कैमरन ग्रीन इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके साथ ही मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया।
लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह रहा कि कई ऐसे बड़े नाम थे जिन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए तो टीमों के बीच होड़ लगी रही लेकिन स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज को किसी ने नहीं पूछा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम रजिस्टर कराया था। हैरानी की बात यह रही कि नीलामी के दौरान उनका नाम एक बार भी नहीं पुकारा गया।
अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क का है। नीलामी में सबसे पहले उनका ही नाम आया था लेकिन किसी भी टीम ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर भी उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई। जैक फ्रेजर पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और उन्हें आईपीएल 2024 में 9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने आईपीएल के दो सीजन में 15 मैच खेलकर 385 रन बनाए थे लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण इस बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम आता है जो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में 103 मैच खेलकर 2485 रन बनाने वाले स्मिथ ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल खेला था। इस बार भी 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले स्मिथ को कोई खरीदार नहीं मिला।
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश थीक्षणा भी इस बार अनलकी रहे। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन इस बार की नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इसी तरह अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी अनसोल्ड रहे। 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले गुरबाज पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
सबसे ज्यादा हैरानी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के अनसोल्ड रहने पर हुई। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले कॉनवे पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा थे और उन्हें पिछली नीलामी में सीएसके ने 6.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है।
Pls read:IPL 2025: रिकॉर्डों की बारिश, RCB ने रचा इतिहास