मोहाली। मोहाली जिले के कुराली बस स्टैंड पर मंगलवार शाम पंजाब रोडवेज के एक ड्राइवर की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर रोडवेज डिपो में तैनात थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस समय हुई जब बस चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी।
कुराली लाइट प्वाइंट पर बस के ड्राइवर जगजीत सिंह ने साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया। इसी बात को लेकर एक बोलेरो चालक तैश में आ गया और उसने जगजीत सिंह के सीने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में जगजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। रोडवेज के कंडक्टर और वहां मौजूद राहगीरों की मदद से घायल जगजीत को तुरंत कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मोहाली रेफर कर दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश मोहाली पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह अमृतसर जिले के मालोवाल टांगरा गांव के रहने वाले थे। वहीं, इस जघन्य अपराध के आरोपित सुखजीत सिंह कुराली के गांव पडियाला का ही रहने वाला है, जिसे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि जगजीत सिंह मंगलवार सुबह बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकले थे।
चंडीगढ़ से वापसी में जब बस कुराली पहुंची, तो बस स्टैंड के पास लाइट प्वाइंट पर साइड लेने के लिए हॉर्न बजाने पर बोलेरो चालक से उनकी बहस हो गई। यह बहस जल्द ही हिंसा में बदल गई और बोलेरो चालक ने जगजीत सिंह पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई। पंजाब रोडवेज की शिकायत पर कुराली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर गुस्से और उसके भयावह परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कह रही है।