अमोल मजूमदार: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ‘रियल लाइफ’ कबीर खान, वर्ल्ड कप जीत के बाद हुए मशहूर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात दी और ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार काफी चर्चा में आ गए हैं।

उनकी तुलना ‘चक दे इंडिया’ फिल्म में कोच बने कबीर खान से की जा रही है। 2007 में आई इस फिल्म में कबीर खान का रोल शाहरुख खान ने निभाया था, जहां शाहरुख का किरदार कबीर खान हॉकी टीम को अपनी कप्तानी में विश्व चैंपियन नहीं बना पाए थे, लेकिन महिला टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का सपना पूरा किया। अब अमोल मजूमदार रियल लाइफ के असली कबीर खान बनकर उभरे हैं।

अमोल मजूमदार ने खुद कभी भारत के लिए नहीं खेला क्रिकेट

दरअसल, अमोल मजूमदार ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन और 30 सेंचुरी ठोकी हैं। इतने रन देखकर कोई भी ये सोच सकता है कि उन्होंने ज्यादातर टेस्ट मैचों में खेला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अमोल ने ये सभी रन घरेलू क्रिकेट में बनाए, क्योंकि उस दौर में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में पहले से ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज मौजूद थे। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका कभी नहीं मिला।

अमोल मजूमदार एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट के 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब टीम इंडिया के जीतने के बाद कोच अमोल की तारीफ करने से लोग थक नहीं रहे हैं।

रियल लाइफ के कबीर खान बने अमोल

‘चक दे इंडिया’ फिल्म में जैसे शाहरुख खान ने कबीर खान की भूमिका निभाई थी, जो अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना नहीं सके थे, लेकिन इस हार का दर्द वह लेकर जी रहे थे और उन्होंने महिला टीम का कोच बनने के बाद हर किसी को ये विश्वास दिलाया कि भारतीय हॉकी टीम चैंपियन जरूर बनेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही मूवी में हॉकी महिला टीम विश्व चैंपियन बनी। इसी तरह अमोल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनकर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

2023 में बने हेड कोच

बता दें कि अमोल मजूमदार को 2023 अक्तूबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था। रमेश पोवर के बाद 10 महीने तक भारतीय महिला टीम के हेड कोच का पद खाली रहा था, लेकिन फिर अमोल को ये जिम्मेदारी दी गई। अमोल के पास पहले से ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें अंतरिम कोच की जिम्मेदारी मिली।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनने से पहले वह मुंबई के हेड कोच थे। वह इंडिया अंडर 19 और अंडर-23 के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे और उन्होंने नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम में बतौर बैटिंग कंसलटेंट भी काम किया।

 

Pls read:Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप जीता, BCCI ने दिए 51 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *