Bihar: महागठबंधन के तीन बंदर- “पप्पू, टप्पू और अप्पू”, सीएम योगी ने राहुल, तेजस्वी और अखिलेश पर साधा निशाना

  • योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर तीखा हमला, राम मंदिर और घुसपैठियों पर बरसे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरभंगा पहुंचे और केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और उसका सहयोगी दल, जो उत्तर प्रदेश में है, वे राम के घोर विरोधी हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो राम का विरोधी होगा, वह उनका भी विरोधी होगा। उन्होंने कांग्रेस पर राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने और सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने राजद पर राम मंदिर रथ यात्रा को रोकने और समाजवादी पार्टी पर रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहूलुहान करने का आरोप लगाया।

अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन को “तीन बंदर” कहकर संबोधित किया। उन्होंने जनता से महात्मा गांधी के तीन बंदरों का जिक्र करते हुए कहा कि गांधीजी ने उपदेश दिया था कि बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो और बुरा मत देखो। लेकिन अब महागठबंधन में तीन ऐसे बंदर आ गए हैं, जिन्हें उन्होंने “पप्पू, टप्पू और अप्पू” का नाम दिया। उनके अनुसार, पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता, इसलिए ये तीनों दुष्प्रचार कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर भारत के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि ये तीनों बंदरों की जोड़ी बिहार के खानदानी माफियाओं को गले लगाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने राजद और कांग्रेस पर बिहार को जलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ये दल सत्ता में आते हैं तो बिहार जलने लगता है। उन्होंने घुसपैठियों के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाया और कहा कि वे सीमावर्ती शहरों से घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, ठीक वैसे ही जैसे अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी तत्वों को हटाया गया था।

मुख्यमंत्री ने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने राजद सरकार के दौरान गरीबों के राशन हड़पने और उन्हें विकास योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आज 8 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। अंत में उन्होंने “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा दिया और कहा कि “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे।”

 

Pls reaD:Bihar: लालगंज में योगी आदित्यनाथ का हमला- राहुल गांधी जहां प्रचार करते हैं, वहां NDA की जीत पक्की हो जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *