China: अमेरिका-चीन के बीच रेयर अर्थ समझौता, ट्रंप हुए खुश

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीन के साथ रेयर अर्थ को लेकर हुए समझौते के बाद बेहद प्रसन्न दिखाई दिए. उन्होंने घोषणा की कि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आवश्यक रेयर अर्थ की आपूर्ति पर एक साल के समझौते पर सहमत हो गए हैं.

इस समझौते के साथ ही ट्रंप ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ कम करने का भी ऐलान किया. ट्रंप ने कहा, “सभी रेयर अर्थ का मामला सुलझा लिया गया है और यह पूरी दुनिया के लिए है. यह डील एक साल के लिए है और हर साल इस पर बातचीत होगी.”

शी चिनफिंग से मुलाकात पर ट्रंप ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हम कुछ विवरण के साथ एक बयान जारी करने जा रहे हैं, लेकिन कुल मिलाकर मेरा अंदाजा है कि 0-10 के स्केल पर इस बैठक के बारे में देखें तो 10 सबसे बढ़िया नंबर है, लेकिन मैं इसे 12 नंबर दूंगा.”

उन्होंने आगे बताया, “मैं अप्रैल में चीन जाऊंगा और उसके बाद वह अमेरिका आएंगे, चाहे वह फ्लोरिडा, पाम बीच या वॉशिंगटन डीसी हो.” ट्रंप ने यह भी कहा कि “हमने बहुत सी चीजों को फाइनल कर दिया है” और शी की तारीफ करते हुए उन्हें “एक बहुत ताकतवर देश का जबरदस्त लीडर” बताया.

यह समझौता अमेरिका और चीन के बीच चल रही तनातनी के बाद हुआ है. बीजिंग ने इस महीने मटेरियल और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी पर बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लगा दिए थे. इसके जवाब में ट्रंप ने तुरंत सभी चीनी सामानों पर 100 प्रतिशत के बदले वाले टैरिफ की घोषणा कर दी थी, जो असल में शनिवार से लागू होने वाले थे. इस कदम से एक और ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा पैदा हो गया था. हालांकि, बाद में ट्रंप ने नरमी दिखाते हुए कहा था कि ऐसा टैरिफ लेवल “टिकाऊ नहीं है” और भरोसा जताया था कि रेयर अर्थ पर डील हो सकती है.

 

Pls read:Uttarakhand: मुंबई बंधक संकट- रोहित आर्या की मौत, 17 बच्चे सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *