Himachal: रोहड़ू में शिक्षिका ने कंटीले झाड़ से छात्र को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित – The Hill News

Himachal: रोहड़ू में शिक्षिका ने कंटीले झाड़ से छात्र को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जिला चंबा के भरमौर में बच्चे के कान का पर्दा फाड़ने के बाद अब शिमला के एक सरकारी स्कूल में बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में एक स्कूली बच्चे को शिक्षिका ने क्रूरता से पीटा है।

शिक्षिका का बच्चे को पीटते हुए का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका बच्चे की कमीज उतारकर कांटेदार झाड़ी से पिटाई कर रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कुर्सी पर अन्य शिक्षक भी बैठे हैं, जो सिर नीचे करके बैठे हुए हैं, लेकिन कोई इस घटना का विरोध नहीं कर रहा है।

रोहड़ू के गावना स्कूल का मामला
यह मामला रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सरकारी प्राथमिक विद्यालय गावाना (केंद्र कुटारा) का है, जहाँ की मुख्य अध्यापिका रीना राठौर पर एक छात्र को झाड़ी (कांटेदार झाड़ी) से मारने का आरोप लगा है।

वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने लिया संज्ञान
वीडियो सामने आने के बाद उप निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा शिमला ने मामले को गंभीर मानते हुए इसे बालकों के नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 17 का उल्लंघन बताया है, जिसमें बच्चों को शारीरिक दंड देने पर सख्त रोक है।

तत्काल प्रभाव से निलंबित की शिक्षिका
आदेश में कहा गया है कि यह कृत्य सरकारी सेवक के लिए गंभीर कदाचार है और केंद्रीय सिविल सेवा आचरण नियम, 1964 के नियम 3(1) के तहत अनुशासनहीनता मानी गई है। इसी आधार पर रीना राठौर, मुख्य अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, सराहन (जिला शिमला) का कार्यालय रहेगा। इस दौरान वे बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी।

 

Pls read:Himachal: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *