उत्तराखंड कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा प्रभाव राज्य के विभिन्न क्षेत्रों और नागरिकों पर पड़ेगा. इन निर्णयों में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, समान नागरिक संहिता और राज्य कर्मचारियों से संबंधित प्रमुख बदलाव शामिल हैं.
1. उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 में संशोधन:
कैबिनेट ने सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 के संशोधन को मंजूरी दे दी है. पहले सुपरवाइजर के पदों पर 50% सीधी भर्ती से, 40% आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री और शेष 10% मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री के पदोन्नति से भरे जाते थे. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों में राज्य के समस्त मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में उच्चीकृत किया जाना है, ऐसे में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री से सुपरवाइजर पद पर होने वाले पदोन्नति के 10% कोटा को भी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री के पदोन्नति कोटे में शामिल करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री के पदोन्नति कोटे को 40% से बढ़ाकर 50% किया गया है.
2. रायपुर और समीपवर्ती विधानसभा परिसर क्षेत्र में फ्रिज जोन में आंशिक संशोधन:
रायपुर और उसके समीप के क्षेत्रों, जहां विधानसभा परिसर प्रस्तावित है, को पहले फ्रिज जोन बनाया गया था. अब कैबिनेट ने फ्रिज जोन में आंशिक संशोधन करते हुए इन क्षेत्रों में छोटे घरों (लो डेंसिटी हाउसों) और छोटी दुकानों के निर्माण की अनुमति दे दी है. इसके मानक आवास विकास विभाग द्वारा निर्धारित किए जाएंगे.
3. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की सेवा नियमावली में संशोधन:
कैबिनेट ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है. अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को 5 साल की संतोषजनक सेवा के बाद अपने जीवनकाल में एक बार एक स्थान से दूसरे स्थान तक पारस्परिक स्थानांतरण की अनुमति दी जाएगी. नए स्थान में जाने पर वे अपने नए जनपद के कैडर के अंतर्गत सबसे जूनियर होंगे. इसके अलावा रिक्त पद उपलब्ध होने पर पहाड़ से पहाड़ में एवं मैदानी जनपदों से पर्वतीय जनपदों में स्थानांतरण किया जा सकेगा, जिसके लिए मानक विभाग द्वारा तैयार किए जाएंगे.
4. समान नागरिक संहिता के अंतर्गत होने वाले ऑनलाइन विवाह पंजीकरण में संशोधन:
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत ऑनलाइन विवाह पंजीकरण में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. यूसीसी में पंजीकरण हेतु आधार कार्ड की व्यवस्था रखी गई है. क्योंकि उत्तराखंड प्रदेश में नेपाली, भूटानी एवं तिब्बती मूल के लोगों से भी शादी होती है, ऐसे में आधार के अलावा अब नेपाल, भूटान के नागरिकों हेतु नेपाली एवं भूटानी नागरिकता प्रमाण पत्र, एवं 182 दिनों से अधिक के प्रवास के लिए भारत में नेपाली मिशन/रॉयल भूटानी मिशन द्वारा जारी प्रमाणपत्र एवं तिब्बती मूल के व्यक्तियों के लिए विदेशी पंजीकरण अधिकारी द्वारा जारी वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र को अनुमन्य किया जाएगा.
5. राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति के संबंध में अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण की नियमावली में संशोधन का निर्णय.
6. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में विचलन के माध्यम से विधानसभा का सत्रावसान किए जाने के संबंध में लिए गए निर्णय को कैबिनेट के संज्ञानार्थ लाया गया.
7. राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा का विशेष सत्र की तिथि के निर्धारण हेतु कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया.
8. राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को कर के बाद के लाभांश (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) की 15% धनराशि को राज्य सरकार को देना होगा. इसके लिए कैबिनेट में अपनी मंजूरी प्रदान की.
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को 14 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र