Uttarakhand: उत्तराखंड में 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को 14 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड में 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को 14 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को 14 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. उन्हें प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रथम तैनाती दी जाएगी.

प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी है. इस क्रम में आयोग से चयनित 1347 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.

इस संबंध में विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. विभागीय मंत्री ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित भर्ती परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. न्यायालय ने सभी वादों का निस्तारण कर 1347 पदों पर नियुक्ति देने के आदेश पारित किए हैं जबकि शेष पदों को रिजर्व रखने को कहा गया है.

गढ़वाल मंडल में 681 को मिलेगी नियुक्ति

आयोग की ओर से उपलब्ध सूची के तहत गढ़वाल मंडल में सामान्य व महिला शाखा में 681 पदों पर शिक्षकों का चयन हुआ है. जिसमें हिंदी विषय में 112, अंग्रेजी में 98, संस्कृत में नौ, गणित में 66, विज्ञान व सामान्य विषय में 109-109, कला में 103, व्यायाम में 59, गृह विज्ञान में तीन, वाणिज्य में 11 व संगीत विषय में दो शिक्षक शामिल हैं.

कुमाऊं मंडल में 671 को मिलेगी तैनाती

कुमाऊं मंडल में सामान्य व महिला शाखा में 671 पदों पर शिक्षकों का चयन हुआ है. जिसमें हिंदी विषय में 90, अंग्रेजी में 73, संस्कृत में 12, गणित में 89, विज्ञान में 88, सामान्य विषय में 128, कला में 127, व्यायाम में 45, गृह विज्ञान में आठ, संगीत में छह, उर्दू में एक व वाणिज्य विषय में चार शिक्षक शामिल हैं.

2100 बेसिक शिक्षकों को शीघ्र होगी नियुक्ति

रावत ने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में विषयवार शिक्षक उपलब्ध कराना है. विभाग लगातार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्राथमिक शिक्षा विभाग में 2100 सहायक अध्यापकों व माध्यमिक शिक्षा विभाग में 800 से अधिक पदों पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी.

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी का वैज्ञानिकों से आह्वान पारंपरिक खेती पर करें अनुसंधान, ज्ञान कुंभ से समृद्ध होंगे किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *