Himachal: दुष्कर्म के प्रयास में हिमाचल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा भाई गिरफ्तार, तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती

सोलन – हिमाचल प्रदेश के सोलन में वैदिक उपचार के बहाने एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के कुछ ही समय बाद आरोपित राम कुमार बिंदल को सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में उसका उपचार जारी है.

आरोपित हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का बड़ा भाई है. यह मामला सामने आने के बाद अंदरूनी राजनीति भी शुरू हो गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और उसकी तबीयत में सुधार होने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि इस गंभीर मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी क्लीनिक पहुंचकर जरूरी तथ्य जुटाए हैं.

81 वर्षीय आरोपित पर उपचार के बहाने 25 साल की युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप है. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. कुछ समय बाद ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था.

इस मामले पर हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने गंभीर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव या प्रभाव जांच को प्रभावित नहीं करना चाहिए. महिला आयोग ने एसपी सोलन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और पुलिस को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्वरित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. विद्या नेगी ने कहा कि “राज्य महिला आयोग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा.”

 

pls read:Himachal: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मंथन रजनी पाटिल ने की मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *