अमृतसर। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री से ढाई किलो गांजा बरामद किया है। इंडो थाइ एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर एसएल-214 से दो यात्री यह खेप लेकर पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, ये दोनों यात्री बैंकाक से अमृतसर पहुंचे थे। कस्टम विभाग के मुताबिक आरोपियों ने गांजे को अलग-अलग पन्नियों में भरकर और छिपाकर रखा था। कस्टम के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह खेप उन्होंने कहां लेकर जानी थी और किसे सप्लाई करनी थी।
Pls read:Uttarakhand: बदरीनाथ से लौटते समय हेलिकॉप्टर की मसूरी में इमरजेंसी लैंडिंग