Uttarakhand: बदरीनाथ से लौटते समय हेलिकॉप्टर की मसूरी में इमरजेंसी लैंडिंग

मसूरी। बदरीनाथ धाम से लौटते समय एक हेलिकॉप्टर को बारिश और घने कोहरे के कारण मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित छह लोग सवार थे, सभी लोग सुरक्षित हैं।

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आकाश ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद चार बजे के करीब स्कूल के मैदान में हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों से पता चला कि सभी रविवार को बदरीनाथ के दर्शन करने गए थे।

सोमवार को वापस देहरादून लौट रहे थे। मौसम खराब होने के कारण मसूरी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। देर शाम को सभी लोग स्कूल से चले गए लेकिन हेलिकॉप्टर स्कूल के मैदान में ही खड़ा है।

यात्रियों में कुछ लोग हरियाणा के करनाल और कुछ हैदराबाद के रहने वाले थे। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सभी लोग सुरक्षित हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के लिए नए नियम लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *