हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर से स्मैक की खेप लेकर पहुंचे एक नशा तस्कर को बहादराबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 35.31 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ की जा रही है. एक पुलिस टीम देर रात नहर पटरी रेगुलेटर के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भाग निकला.
पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास 35.31 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल बरामद हुए. आरोपित ने अपना नाम विजय कुमार निवासी गांव जौला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, हाल निवासी दादुपुर गोविंदपुर निकट बालकुंज बताया.
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है. उसने अपने एक साथी का नाम मुर्सलीन बताया, जो फिलहाल जेल में बंद है. दोनों मिलकर नशे का धंधा करते आ रहे हैं. आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
Pls read:Uttarakhand: शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का वाहक बना विद्या समीक्षा केंद्र: डॉ. धन सिंह रावत