मुरादाबाद। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे प्रशासन की टीम सपा कार्यालय को खाली कराने के लिए पहुंच गई. टीम का नेतृत्व एसीएम प्रथम प्रिंस वर्मा कर रहे थे, जिसमें सदर तहसीलदार आईएएस आदित्य श्रीवास्तव के अलावा सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी शामिल थे.
टीम के पहुंचने पर सपा कार्यालय में सपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 10 अक्टूबर को पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर सपाई बैठक कर रहे थे. जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व विधायक हाजी रिजवान आदि ने टीम में शामिल अधिकारियों से बात की.
सपा नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए अभी कार्यालय को खाली नहीं किया जा सकता है. प्रशासन की टीम वार्ता के बाद सपा नेताओं को चार दिन की मोहलत देकर लौट आई. अब 11 अक्टूबर को कार्यालय खाली कराने के लिए प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी.