Punjab: फूफा और परिवार के दबाव से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या – The Hill News

Punjab: फूफा और परिवार के दबाव से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या

पटियाला/राजपुरा: थाना सदर राजपुरा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी प्रिया राज ने अपने फूफा और परिवार के अन्य सदस्यों से लगातार मिल रहे दबाव से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रिया पर अपने फूफा के खिलाफ दर्ज कराए गए पुलिस केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी वजह से 1 सितंबर को लड़की ने यह कदम उठाया.

मृतका के पिता विक्रमजीत सिंह, निवासी गांव बसंतपुरा, की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सदर राजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित फूफा सतीश कुमार, बुआ अंजू बाला और मृतका की मां विनय शुक्ला, निवासी गांव शिवाजोत, थाना ईकोना, जिला सरस्वती, उत्तर प्रदेश को नामजद किया है.

थाना सदर राजपुरा के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह ने बताया कि आरोपित फरार हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विक्रमजीत के अनुसार, उनकी पत्नी विनय शुक्ला के साथ घरेलू कलह के कारण तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी दोनों बेटियां विक्रमजीत सिंह के पास रह रही थीं.

विक्रमजीत ने बताया कि 22 फरवरी, 2023 को वे किसी समारोह के सिलसिले में उत्तर प्रदेश गए हुए थे और उन्होंने अपनी बड़ी बेटी प्रिया राज को देखभाल के लिए अपनी बहन अंजू बाला के पास छोड़ दिया था. छह महीने बाद जब वे लौटे, तो बेटी ने बताया कि उसके फूफा ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं. इसके बाद उन्होंने बेटी के फूफा सतीश के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था.

शिकायतकर्ता विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार उनकी बेटी प्रिया पर यह केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. उनकी बहन, पूर्व पत्नी और जीजा तीनों मिलकर मानसिक रूप से बेटी को परेशान कर रहे थे कि वह केस वापस ले ले. इसी परेशानी की वजह से प्रिया ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश जारी है.

Pls read:Punjab: पंजाब में बाढ़ का कहर- सरकार ने तेज किए बचाव और राहत अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *