Afsana Khan को Bigg Boss ने किया शो से बाहर, जाने वजह

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड्स काफी शॉकिंग और ड्रामे से भरपूर होने वाले हैं. शो में कई अनएक्सपेक्टेड टर्न्स देखने को मिलेंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान शो से बाहर हो गई हैं. अफसाना के शो से बाहर होने के अगल-अलग कारण सामने आ रहे हैं.
बिग बॉस से बाहर हुईं अफसाना खान
शो के करीबी सूत्रों ने ई-टाइम्स को बताया है कि अफसाना खान को शो में पैनिक अटैक आया था. इसके बाद मेडिकल कारणों की वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर लाना पाड़ा. वहीं ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि उमर रियाज के अफसाना को वीआईपी जोन से बाहर करने के बाद सिंगर अपना कंट्रोल खो देती हैं. इस दौरान अफसाना की शमिता शेट्टी के साथ जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. लड़ाई के दौरान अफसाना शमिता शेट्टी के साथ फिजिकल हो जाती हैं.
अफसाना के लड़ाई में शमिता शेट्टी के साथ फिजिकल होने के बाद बिग बॉस सभी घरवालों को लिविंग एरिया में जमा होने के लिए कहते हैं और अनाउंस करते हैं कि शमिता के साथ फिजिकल होने की वजह से अफसाना खान को शो से बाहर होना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *