गगरेट (ऊना): ऊना का अब तक अनसुलझा हत्याकांड गग्गी हत्या मामला अब सुलझने के करीब पहुंच गया है, क्योंकि इस कांड का मुख्य आरोपी पंजाब में पकड़ा गया है।
संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने होशियारपुर जिले के बघपुर मंदिर स्थित बस्सी मुड़ा गांव निवासी विपन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल (.32 बोर) और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में थाना सिटी खरड़ में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि विपन कुमार, हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ख्वाजा बसाल गांव में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। यह वारदात दो गैंगों के बीच चल रही गैंगवार का नतीजा थी।
बताया जा रहा है कि यह हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टरों लड्डी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) के साथ बब्बी राणा (सोनू खत्री गैंग) की आपसी रंजिश का नतीजा थी। गौरतलब है कि मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी, विदेश में बैठे गैंगस्टर बब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जो सोनू खत्री गैंग से जुड़ा हुआ है। एएसपी ऊना एसआईटी इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी गग्गी हत्याकांड का अभियुक्त ही है। इसे ट्रांजिट रिमांड पर ऊना लाया जाएगा और आगामी पूछताछ की जाएगी। यह गिरफ्तारी ऊना के ब्लाइंड हत्याकांड को सुलझाने में एक महत्वपूर्ण सफलता है, जिससे इस मामले में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
Pls read:Himachal: चंबा में स्थिति में सुधार, मणिमहेश यात्री अभी भी फंसे