देहरादून, 13 अगस्त।
टिहरी जिले के पांच सरकारी इंटर कॉलेजों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इन स्कूलों को क्लस्टर विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए ₹10.65 करोड़ के निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद इन विद्यालयों में जल्द ही भवन निर्माण और अन्य ढांचागत सुविधाओं का काम शुरू हो जाएगा।
प्रदेश सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना का उद्देश्य एक ही परिसर में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा और सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसी योजना के तहत टिहरी जिले में इन पांच विद्यालयों का चयन किया गया था।
शिक्षा मंत्री द्वारा स्वीकृत इस प्रस्ताव को कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के परियोजना खंड, ऋषिकेश ने तैयार किया था। इसके तहत राजकीय इंटर कॉलेज नागदेव पथल्ड के लिए ₹1.94 करोड़, राजकीय इंटर कॉलेज बंगियाल के लिए ₹2.26 करोड़, राजकीय इंटर कॉलेज काण्डीखाल के लिए ₹2.26 करोड़, राजकीय इंटर कॉलेज चाका (क्वीली) के लिए ₹1.90 करोड़ और राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली के लिए ₹2.55 करोड़ का बजट आंगणित किया गया है।
इस योजना के तहत इन पांचों विद्यालयों में नए कक्षा-कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, स्टाफ रूम, विभिन्न प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही पुराने भवनों की वृहद मरम्मत कर अन्य सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी, ताकि छात्रों को एक ही स्थान पर सभी विषयों के अध्यापक, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब और अन्य गतिविधियां आसानी से उपलब्ध हो सकें।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, “कलस्टर विद्यालय योजना के तहत टिहरी जनपद में प्रथम चरण में पांच विद्यालयों का चयन किया गया है। इन चयनित विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये कार्यदायी संस्था द्वारा तैयार रूपये 10 करोड़ 65 लाख के आंगणन को मंजूरी दे दी गई है। शीघ्र ही विद्यालयों में निर्माण कार्य हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी जायेगी।”