भिक्कमपुर।
भिक्कमपुर गांव में शराब पीने को लेकर हुआ एक मामूली विवाद एक व्यक्ति की जान का दुश्मन बन गया। शनिवार देर रात एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर लाठी-डंडों और किसी हथियार से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के समय मृतक घर में अकेला सो रहा था। यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हत्यारा एक मिनट के भीतर ही वारदात को अंजाम देकर फरार होता दिख रहा है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिक्कमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश पुत्र सुक्खा और उसके पड़ोसी दीपक पुत्र राम अवतार के बीच तीन दिन पहले शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई थी। शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राजेश की पत्नी और बच्चे रिश्तेदारी में गए हुए थे, जिससे वह घर पर अकेला था।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 11 बजे, जब राजेश अपने घर के अंदर चारपाई पर लेटा हुआ था, तभी दीपक उसके घर में घुस आया। उसने सो रहे राजेश पर लाठी या किसी अन्य हथियार से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
हत्या की यह पूरी वारदात घर के पास लगे एक निजी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हत्यारा हाथ में लाठी जैसा कुछ लेकर राजेश के घर में घुसता है और एक मिनट से भी कम समय में वह वापस बाहर निकलकर भाग जाता है। इस फुटेज ने पुलिस की जांच को एक अहम दिशा दी है।
पुलिस की जांच और आत्मसमर्पण की चर्चा
सूचना मिलते ही भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
वहीं, गांव में इस बात की भी चर्चा है कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने सीधा पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है। हालांकि, पुलिस अभी भी आधिकारिक तौर पर हत्यारोपी की तलाश करने की बात कह रही है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस पूरी घटना का खुलासा कर देगी। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक राजेश और आरोपी दीपक आपस में दूर के रिश्तेदार भी थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे, जिसके चलते यह घटना और भी दुखद हो गई है।
pls read:Uttarakhand: भारी बारिश से पहाड़ से मैदान तक तबाही, कई हाईवे बंद, देहरादून में स्कूल क्लोज