Uttarakhand: भारी बारिश से पहाड़ से मैदान तक तबाही, कई हाईवे बंद, देहरादून में स्कूल क्लोज

देहरादून।

उत्तराखंड में सोमवार को मानसून ने रौद्र रूप दिखाया, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित दर्जनों सड़कें बंद हो गईं। राजधानी देहरादून में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिसके चलते आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बागेश्वर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट है। विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भूस्खलन का भी खतरा जताया गया है।

गढ़वाल में कई नेशनल हाईवे बंद

भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर गढ़वाल मंडल के सड़क नेटवर्क पर पड़ा है।

  • केदारनाथ हाईवे: जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन होने से केदारनाथ हाईवे दोनों तरफ से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबा हटाने में कई दिन लग सकते हैं।

  • गढ़वाल-कुमाऊं संपर्क मार्ग बंद: गढ़वाल को कुमाऊं से जोड़ने वाला नैनीताल हाईवे कर्णप्रयाग के पास जखेड़ में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। इसके अलावा, कमेड़ा गौचर स्लाइडिंग जोन पर भी लगातार मलबा आने से सड़क बंद है।

  • बदरीनाथ हाईवे खुला: पीपलकोटी के भनेर पानी में रविवार शाम 5 बजे से बंद बदरीनाथ हाईवे सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। हाईवे खुलने से दोनों ओर फंसे करीब 1000 लोगों को उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया है।

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी खतरा

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। जानकीचट्टी पुलिस चौकी से आगे घिडिका में चट्टानी मलबा आने से पैदल मार्ग बंद है। यहां भूस्खलन के दौरान लोगों ने भागकर जान बचाई। गौरतलब है कि गत रोज इसी स्थान पर पत्थरों की चपेट में आने से एक खच्चर की मौत हो गई थी।

मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में भी नदियां उफान पर हैं। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और पानी घाटों के किनारों तक बह रहा है। वहीं, देहरादून में दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से बहने वाली रिस्पना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

Pls reaD:Uttarakhand: जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव का घमासान शुरू, आज नामांकन, 14 को फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *