देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भेंट की। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद यह एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के विधायक भी मौजूद रहे।
केदारनाथ विधानसभा से विधायक आशा नौटियाल के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जिले से जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इसी प्रकार, उत्तरकाशी जिले के विजयी प्रत्याशियों ने गंगोत्री क्षेत्र से विधायक सुरेश सिंह चौहान तथा पुरोला क्षेत्र से विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने वाले सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।