देहरादून:
उत्तराखंड अपने रजत जयंती वर्ष में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन करने जा रहा है। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के रजत जयंती वर्ष को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को विशेष और यादगार बनाया जाए।
खेल प्रतियोगिताएं, बैंड प्रदर्शन और विशेष आयोजन
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर राज्य एवं जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रक्तदान शिविर, हाई एल्टीट्यूड साहसिक गतिविधियां, मैराथन और साइकिल, बाइक या कार रैलियों जैसे विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्य शहरों के महत्त्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस, आर्मी, पैरामिलिट्री और एनसीसी के बैंड द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि इस आयोजन में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों सहित समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान और जल संरक्षण के लिए बनाए गए अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ध्वजारोहण के दौरान ‘फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002’ के प्रावधानों का कड़ाई से पालन हो।
ध्वजारोहण का समय निर्धारित
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि:
-
माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को सुबह 10:00 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे।
-
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सचिवालय में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
-
जिलाधिकारी कार्यालयों (देहरादून को छोड़कर) में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
-
देहरादून स्थित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों पर प्रातः 9:00 बजे विभागाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
अन्य कार्यक्रम
-
प्रदेश के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त की शाम और 15 अगस्त की सुबह लाउड स्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे।
-
14 अगस्त को प्रदेश मुख्यालय पर कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन होगा।
-
सरकारी भवनों और ऐतिहासिक इमारतों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्बों से रोशन किया जाएगा।
-
सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसके बाद संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
Pls read:Uttarakhand: CM धामी का निर्देश, PM आवास योजना के लाभार्थियों का होगा पुनः सत्यापन