यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 साल पहले काशी के मंदिर से मां अन्नपूर्णा की एक मूर्ति चुरा ली गई थी जिसे कनाडा के एक विश्वविद्यालय को बेच दिया गया था।भारत सरकार को वही पुरानी मूर्ति मिल गई है जिसे अब यह यूपी सरकार को सौंपी जाएगी। इस मूर्ति को पुन: मंदिर में स्थापित किया जाएगा। ये जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी । मुख्यमंत्री योगी बुधवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक शोभायात्रा के रूप में इसे काशी लाया जाएगा। 15 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।