अमृतसर। सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थल, श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लेकर एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर को ईमेल के जरिए श्री हरिमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। यह पिछले एक हफ्ते में इस तरह की सातवीं धमकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की चिंता बढ़ गई है।
लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद, 6 दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुख्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचने में नाकाम रही है। हालांकि, मामले की जांच कर रही साइबर सेल की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले से शुभम दुबे नामक एक इंजीनियर को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि वह मुख्य आरोपी नहीं है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शुभम से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसका लैपटॉप व मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, लेकिन उनसे अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और जांच जारी है।
क्या है इन धमकियों का मकसद?
इस पूरे मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है। एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि उन्हें पिछले पांच-छह दिनों से लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं, लेकिन इन धमकियों के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर के हवाले से बताया कि जिस तरह से लगातार ईमेल भेजे जा रहे हैं, उससे यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं लगता। इसके पीछे किसी संगठित समूह का हाथ होने की प्रबल आशंका है।
मनन ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं और उनकी सुरक्षा इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता और चिंता का विषय है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को पहली बार धमकी मिलने के बाद से ही श्री हरिमंदिर साहिब और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें ईमेल भेजने वालों के आईपी एड्रेस और अन्य डिजिटल फुटप्रिंट्स को खंगाल रही हैं, ताकि जल्द से जल्द मुख्य साजिशकर्ताओं तक पहुंचा जा सके और इस नापाक हरकत के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।