Cricket: गिल का ‘राज’, कप्तानी में तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, बल्ले से रचा नया कीर्तिमान

नई दिल्ली।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। युवा कप्तान शुभमन गिल के दोहरे प्रदर्शन (कप्तानी और बल्लेबाजी) के दम पर टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों के विशाल अंतर से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। यह जीत सिर्फ सीरीज बराबर करने वाली नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक कीर्तिमानों की साक्षी बनी, जिसमें कप्तान गिल खुद नायक बनकर उभरे। इस जीत के साथ ही गिल ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बनकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कप्तानी में तोड़ा गावस्कर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने महज 25 साल और 301 दिन की उम्र में भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस उपलब्धि के साथ, वह विदेशी धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1976 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 साल और 202 दिन की उम्र में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। गिल ने न केवल गावस्कर के इस प्रतिष्ठित रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि अपनी परिपक्व कप्तानी से यह भी साबित कर दिया कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माद्दा रखते हैं।

भारत की विदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत

शुभमन गिल की कप्तानी में मिली यह 336 रनों की जीत, रनों के लिहाज से विदेशी धरती पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इसने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मिली 318 रनों की जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल 58 साल बाद बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत को जीत दिलाई, बल्कि टीम के मनोबल को भी आसमान पर पहुंचा दिया है।

बल्ले से भी चमके कप्तान गिल, बनाया विश्व रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इस मैच में सिर्फ अपनी कप्तानी से ही नहीं, बल्कि अपने बल्ले से भी इतिहास रचा। उन्होंने पहली पारी में 269 रनों की मैराथन पारी खेली और दूसरी पारी में भी 161 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रदर्शन के साथ, वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक ही मैच में 250+ और 150+ का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उनकी शानदार फॉर्म का प्रमाण है, क्योंकि इससे पहले हेडिंग्ले में हुए सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 147 रन बनाए थे।

अब तक सीरीज के दो टेस्ट मैचों में गिल 146.25 की अविश्वसनीय औसत से 585 रन बना चुके हैं। अब उनकी निगाहें क्रिकेट के महानायक सर डॉन ब्रैडमैन के 90 साल पुराने उस महारिकॉर्ड पर हैं, जो उन्होंने एक ही सीरीज में 974 रन बनाकर स्थापित किया था।

 

Pls read:Cricket: टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा गेंदबाज, प्रसिद्ध कृष्णा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, टीम से छुट्टी तय!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *