अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए हर कोई अच्छे वक्त की कल्पना करता है, हालांकि कभी कबार ये कल्पना गलत साबित होती है ।मैनचेस्टर में एक 36 साल की महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ । बता दें कि ये महिला तैयार होकर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए निकली लेकिन उसके साथ जो हुआ यह बेहद शर्मिंदगी भरा था।
मैनचेस्टर की रहने वाली ये महिला 17 सितंबर को एक युवक के साथ डेट पर गई थे । युवक से महिला की पहचान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी । इन दोनों के बीच ट्यूनिंग अच्छी थी और इसलिए दोनों ने डेट पर जाने का प्लान किया । जब दोनो डेट पर पहुंचे तो भी शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक ही था लेकिन डिनर के बाद अचानक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की पूरी तरह पिटाई कर दी और उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया ।