देहरादून। प्रेमनगर में धड़ल्ले से खनन का खेल चल रहा है। खनन माफिया रात के समय नदियों में खनन कर रहे हैं, जिसका एक वीडियो डीआइजी जन्मेजय खंडूडी के पास पहुंचा है। डीआइजी ने इस मामले में जांच बैठा दी है। मामले की जांच सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह को सौंपी गई है।
रात के समय टौंस नदी व नंदा की चौकी में कई दिन से अवैध खनन हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत प्रेमनगर थाना में कर चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पुलिसकर्मियों की मिलीभुगत का भी अंदेशा जताया जा रहा है। स्थानीय व्यक्तियों ने यह भी बताया कि आबादी से दूर दिन के समय खनन सामग्री एकत्र की जाती है जबकि रात के समय अलग-अलग मार्गों से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से खनन सामग्री ठिकानों तक पहुंचाई जाती है। खनन सामग्री रखने के लिए माफिया की ओर कई जगह खाली प्लाट किराये पर लिए हुए हैं, जहां पर यह सामग्री एकत्र होती है।