आज के समय में बच्चों के हाथ में मोबाइल होना एक बेहद आम बात है, मां-बाप अक्सर बच्चों का मन बहलाने के लिए उनके हाथ में मोबाइल फोन थमा देते हैं । लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि बच्चों के हाथ में मोबाइल फोन होना कभी कभार आपको भारी भी पड़ सकता है । खबर ऑस्ट्रेलिया से है जहां एक 8 साल की बेटी ने अपनी मां का मोबाइल फोन पाकर कुछ ऐसा कर दिया की मां को पूरे 61000 की चपत लग गई। महिला ने अपने नुकसान की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि उसकी 8 साल की बेटी हैरी पॉटर की जबरदस्त फैन है.। एक दिन जब मां का फोन उसके हाथ लगा तो उसने नादानी में खेल कर दिया। गेम खेलते-खेलते लड़की ने हैरी पॉटर से जुड़े हजारों रुपये के खिलौने खरीद डाले। जो खिलौने उसने खरीदे थे, उसमें कैंपिंग का एक बड़ा टेंट भी शामिल था, जिसमें कम से कम 10 लोग आराम से रह सकते थे । जानकारी के मुताबिक महिला को इस बात की खबर तब लगी जब उसके हाथ 61 हज़ार का भारी-भरकम बिल आया । हालांकि बाद में मां ने जब ऑर्डर कैंसिल किया और ये मामला सेटल हुआ ।