हरिद्वार: शांभवी पीठाधीश्वर और काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद चार धाम यात्रा में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य धर्मों के लोग चार धाम में आस्था रखते हैं, तो उन्हें शपथ पत्र देकर प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।
रविवार को जीडी पुरम भूपतवाला स्थित शांभवी धाम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार 20 लाख 78 हजार 572 पंजीकृत यात्रियों में 17 हजार विदेशी नागरिक हैं। उन्होंने सरकार से इन विदेशी नागरिकों की धार्मिक पहचान और सत्यापन के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया में हिंदू और गैर-हिंदू कॉलम शामिल करने की भी मांग की।
स्वामी आनंद स्वरूप ने चार धाम यात्रा में मुस्लिम घोड़ा-खच्चर संचालकों पर प्रतिबंध लगाने और उनका पंजीकरण रद्द करने की भी मांग की है।
Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने स्टार्टअप संवाद में युवाओं से की नौकरी देने वाला बनने की अपील