उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस साल लगभग 28 हजार छात्र फेल हो गए हैं. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इन छात्रों को पास होने के लिए तीन मौके देने का फैसला किया है.
हाईस्कूल में 10 हजार, इंटरमीडिएट में 18 हजार छात्र फेल
परिषद के अपर सचिव बृहमोहन रावत के अनुसार, हाईस्कूल में लगभग 10 हजार और इंटरमीडिएट में लगभग 18 हजार छात्र फेल हुए हैं. इस साल हाईस्कूल में 1,59,855 और इंटरमीडिएट में 1,06,345 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
जुलाई में होगी पहली कंपार्टमेंट परीक्षा
फेल छात्रों को पास होने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे. पहला मौका जुलाई में आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के रूप में मिलेगा. इसके लिए छात्रों से इसी महीने परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे.
दूसरा और तीसरा मौका 2026 में
दूसरा मौका 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान और तीसरा मौका उसके बाद मिलेगा. इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने और दोबारा परीक्षा देने का पर्याप्त समय मिलेगा.
अंक सुधार का भी मौका
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे भी अंक सुधार के लिए परीक्षा दे सकेंगे. यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है जो अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना चाहते हैं.
यह कदम उन छात्रों के लिए राहत की खबर है जो किसी कारण से परीक्षा में सफल नहीं हो सके. उन्हें पास होने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए तीन मौके मिलेंगे.