Uttarakhand: ऊर्जा निगम की टीम पर फिर हमला, लक्सर में लाइनमैन के साथ मारपीट – The Hill News

Uttarakhand: ऊर्जा निगम की टीम पर फिर हमला, लक्सर में लाइनमैन के साथ मारपीट

  • काटा गया कनेक्शन जोड़ने गए लाइनमैन पर लाठी-डंडों से हमला, जान बचाकर भागा

देहरादून: उत्तराखंड में ऊर्जा निगम की टीमों पर हमले का सिलसिला जारी है. ताजा मामला लक्सर क्षेत्र के महाराजपुर गांव का है, जहां बकाया बिल पर काटा गया कनेक्शन जोड़ने गए लाइनमैन के साथ मारपीट की गई. घायल लाइनमैन किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लगातार हो रही हैं मारपीट की घटनाएं

यह पहला मामला नहीं है जब ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट की गई है. 21 मार्च को मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में और 19 मार्च को सुल्तानपुर में भी बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई थीं. सुल्तानपुर वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इन घटनाओं के विरोध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लक्सर बिजली घर और मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था.

क्या है पूरा मामला?

29 मार्च को अवर अभियंता मनोज सैनी, कर्मचारी अमरीश कुमार, महेश अरोड़ा, मोनू और अतुल राजस्व वसूली के लिए महाराजपुर खुर्द गांव गए थे. बकाया बिल जमा न करने पर जोगिंदर उर्फ ऐविल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. बाद में जोगिंदर द्वारा ऑनलाइन बिल जमा करने पर लाइनमैन अतुल कनेक्शन जोड़ने गया. आरोप है कि जोगिंदर और उसके भाई ने अतुल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घायल अतुल ने 112 पर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लक्सर कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ऊर्जा निगम की टीम पर हमले के अन्य मामले:

  • केस 1: लक्सर के बसेड़ी गांव में कनेक्शन काटने पर टीम को पीटा गया.

  • केस 2: लक्सर के हुसैनपुर गांव में कनेक्शन काटने गई टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया.

  • केस 3: सुल्तानपुर में गन्ना कोल्हू पर बकाया वसूली को लेकर टीम के साथ हाथापाई और मारपीट हुई.

  • केस 4: मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में कनेक्शन काटने पर जेई और कर्मचारी से मारपीट, रसीद बुक फाड़ी गई और कर्मचारी का फोन तोड़ दिया गया.

ऊर्जा निगम ने की अपील

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एस के गुप्ता ने इन घटनाओं पर चिंता जताते हुए बकायेदारों से अपील की है कि वे कार्रवाई और वसूली के दौरान मारपीट न करें. उन्होंने चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस और निगम कड़ी कार्रवाई करेगा.

 

Pls read:Uttarakhand: CEO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, BLA नियुक्त करने का अनुरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *