इच्छाओं को पूरा करना हर किसी का सपना होता है और अपनी दिली इच्छा से जुड़ा ऐसा ही एक सपना एक बुजुर्ग महिला ने साकार कर दिखाया है । आपको बता दें एक महिला ने 84 साल की उम्र में वह कारनामा कर दिखाया है जो अच्छे अच्छे लोग नहीं कर सकते । जी हां बुजुर्ग महिला ने 84 साल की उम्र में विमान को उड़ाने का कारनामा कर दिखाया है । इस कारनामे को करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया । बुजुर्ग महिला का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं । दरअसल इस बुजुर्ग महिला का नाम है मार्टा गेज और वे पार्किंसंस बीमारी से ग्रसित हैं । जब महिला को पता चला कि उन्हें पार्किंसंस बीमारी हैं, तो ऐसे उन्होंने सोचा क्यों ना अपनी ख्वाहिश पूरी की जाए. । अपनी युवावस्था मेंमहिला पायलट थी और इसीलिए उन्होंने फिर से प्लेन उड़ाने की अपनी हसरत पूरी करनी चाही । फिर क्या था महिला की इस ख्वाहिश को पूरा किया उनके बेटे ने और कॉकपिट में पायलट की सीट पर बैठकर उन्होंने विमान को उड़ाया।