उत्तरकाशी- चारधाम तीर्थपुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलकर देवस्थानम एक्ट को समाप्त करने की मांग की है। मंगलवार को नई दिल्ली में तीर्थपुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पुरोहितों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इसपर निर्णय लेगी।