84 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला ने उड़ाया विमान – The Hill News

84 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला ने उड़ाया विमान

इच्छाओं को पूरा करना हर किसी का सपना होता है और अपनी दिली इच्छा से जुड़ा ऐसा ही एक सपना एक बुजुर्ग महिला ने साकार कर दिखाया है । आपको बता दें एक महिला ने 84 साल की उम्र में वह कारनामा कर दिखाया है जो अच्छे अच्छे लोग नहीं कर सकते । जी हां बुजुर्ग महिला ने 84 साल की उम्र में विमान को उड़ाने का कारनामा कर दिखाया है । इस कारनामे को करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया । बुजुर्ग महिला का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान हैं । दरअसल इस बुजुर्ग महिला का नाम है मार्टा गेज और वे पार्किंसंस बीमारी से ग्रसित हैं । जब महिला को पता चला कि उन्हें पार्किंसंस बीमारी हैं, तो ऐसे उन्होंने सोचा क्यों ना अपनी ख्वाहिश पूरी की जाए. । अपनी युवावस्था मेंमहिला पायलट थी और इसीलिए उन्होंने फिर से प्लेन उड़ाने की अपनी हसरत पूरी करनी चाही । फिर क्या था महिला की इस ख्वाहिश को पूरा किया उनके बेटे ने और कॉकपिट में पायलट की सीट पर बैठकर उन्होंने विमान को उड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *