देहरादून। लोन दिलाने और केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला समेत दो व्यक्तियों से एक लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। पहले मामले में सोनी नेगी निवासी उम्मेदपुर, प्रेमनगर ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी कि उन्होंने 14 अगस्त को एक अखबार में आनलाइन लोन संबंधी विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर दिए नंबर पर संपर्क करने पर व्यक्ति ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया। महिला ने एक लाख रुपये लोन लेने की इच्छा जताई। आरोपित ने 19 अगस्त को सत्यापन के नाम पर आठ हजार रुपये मांगे। इसके बाद फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, फाइल आगे बढ़ाने और बैंक खाता खोलने के नाम पर 67 हजार रुपये मांगे। इसके बाद भी आरोपित और धनराशि की मांग करता रहा। शक होने पर महिला ने और धनराशि देने से मना कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।