हल्द्वानी, 28 फरवरी: हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मधुमक्खियों के झुंड ने सड़क से जा रहे राहगीरों और बाइक सवारों पर हमला कर दिया जिससे करीब 60 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
अफरा-तफरी का माहौल
मधुमक्खियों के हमले से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग चारों ओर भागने लगे, कुछ सड़क पर ही लेट गए तो कुछ पेड़ों की ओट में जाके छिप गए। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मधुमक्खियों के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मारने से हुआ हमला
बताया जा रहा है कि कॉलटैक्स नहर कवरिंग रोड से लगे एक होटल के पीछे मधुमक्खियों का छत्ता था। किसी ने इस छत्ते पर पत्थर मार दिया जिसके बाद मधुमक्खियां गुस्से में आ गईं और वहां से गुजर रहे लोगों पर टूट पड़ीं। मधुमक्खियां नहर कवरिंग रोड से नैनीताल रोड तक जा रहे लोगों पर हमला करती रहीं।
स्थानीय प्रशासन ने किया मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। मधुमक्खियों को भगाने के लिए दमकल विभाग की टीम को भी बुलाया गया।