देहरादून, 28 फरवरी: केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार देर शाम 10:30 बजे निधन हो गया। देहरादून के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
लंबी बीमारी से जूझ रही थीं शैलारानी
बता दें कि शैलारानी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं और पिछले दो दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद से भाजपा के साथ ही प्रदेश में भी शोक की लहर है।
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायिका के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, “केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक शैला रानी रावत के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिये अपूरणीय क्षति है।”
“कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को सदैव याद रखा जाएगा” – सीएम धामी
सीएम धामी ने आगे लिखा, “शैलारानी रावत काल कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।”
इनसेट:
-
शैलारानी रावत लंबे समय से भाजपा से जुड़ी थीं।
-
केदारनाथ विधानसभा सीट से वह लगातार दो बार विधायक चुनी गई थीं।
-
उनके निधन से उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है।
शोक संदेशों का सिलसिला जारी
शैलारानी रावत के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
Pls read:Uttarakhand: पांच शहीद सैनिकों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम धामी ने दी श्रद्धाजंलि