देहरादून। प्रदेश में दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब सरकार ने हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीके की दोनों डोज लगाई जाएंगी।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय में राज्य में संचालित टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है वहां के प्रधान तथा क्षेत्रीय पटवारी से प्रमाण पत्र हासिल कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय के अधिकारियों व जिला प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।