सोमवार की रात सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया था । सोशल प्लेटफार्म के यूं अचानक बंद हो जाने से लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जिसके चलते करीब 1.50 लाख यूजर्स ने इस बात की शिकयत भी दर्ज कराई । गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरी घटना में फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग को व्यक्तिगत रूप से भी भारी नुकसान हुआ है । उनके नेटवर्थ में 6 घंटों में ही 7 अरब डॉलर (करीब 52,217 करोड़ रुपये) की गिरावट आ गई इतना ही नहीं मार्क अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए । इस तरह से जकरबर्ग के नेटवर्थ में हर घंटे करीब 116.66 करोड़ डॉलर (करीब 8700 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है ।