मार्क जकरबर्ग को एक रात मे हुआ 8700 करोड़ का नुकसान

सोमवार की रात सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम ने अचानक काम करना बंद कर दिया था । सोशल प्लेटफार्म के यूं अचानक बंद हो जाने से लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । जिसके चलते करीब 1.50 लाख यूजर्स ने इस बात की शिकयत भी दर्ज कराई । गौर करने वाली बात यह है कि इस पूरी घटना में फेसबुक के फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग को व्यक्तिगत रूप से भी भारी नुकसान हुआ है । उनके नेटवर्थ में 6 घंटों में ही 7 अरब डॉलर (करीब 52,217 करोड़ रुपये) की गिरावट आ गई इतना ही नहीं मार्क अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए । इस तरह से जकरबर्ग के नेटवर्थ में हर घंटे करीब 116.66 करोड़ डॉलर (करीब 8700 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *