देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। वहीं प्रदेश में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी है। प्रदेश में आज दून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। लगातार जारी बारिश से गंगा नदी उफान पर है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर कई सालों बाद गंगा का जलस्तर 294.80 रिकॉर्ड किया गया है। गंगा के खतरे का निशान पार करने के बाद हरिद्वार के गंगा तटीय क्षेत्रों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बन गया है। लिहाजा जिला प्रशासन ने भी जिले में अलर्ट जारी किया है। अधिकारी लगातार हालातो पर नजर बनाए हुए हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी में टनल में पानी आ जाने से 90 लोग अंदर फंस गए। मुनिकीरेती पुलिस ने रेस्क्यू दल के साथ पानी के भीतर जाकर वहां से सभी लोग को सुरक्षित निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार, सभी लोग अंदर काम कर रहे थे।