Himachal: नड्डा न करें झूठ की राजनीति- सीएम सुक्खू – The Hill News

Himachal: नड्डा न करें झूठ की राजनीति- सीएम सुक्खू

हमीरपुर।  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्हें हमीरपुर में आकर जनता से झूठ की राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमीरपुर का मेडिकल कालेज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की देन है।

सुक्खू ने कहा कि उन्होंने हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए मैंने स्वयं प्रयास किए हैं ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अब तक डेढ़ सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं । उन्होंने कहा कि एम्स के ऊपर हम टिप्पणी नहीं करते हैं बल्कि मेडिकल कालेज हमीरपुर मेरी देन हैं इसलिए नड्डा को जनता के पास झूठ न बोलकर सच बोलना चाहिए । सुक्खू ने कहा कि जेओआइटी मामला पिछले वर्ष से सर्वोच्च न्यायालय में फंसा हैं।

इस मामले को भी सरकार शीघ्र हल करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग से पेपर लीक होते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार हर परीक्षा का परिणाम धीरे निकालने जा रही हैं।

 

यह पढ़ेंःHimachal: आपदा में ध्वस्त हुए मकान मालिकों को मिलेगा डेढ़ लाख रु, कैसे बनेगा घर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *