शिमला। राजधानी शिमला के मालरोड पर एक नामी रेस्तरां में ग्राहक के पिज्जा में कॉकरोच निकला है। घटना रविवार दोपहर की है। सुनील अरोड़ा लुधियाना से शिमला आए तो रिज पर एक रेस्तरां में पिज्जा आर्डर किया। उन्होंने इसे खाना शुरू किया तो उन्हें इसमें कॉकरोच नजर आया। उन्होंने इसकी शिकायत रेस्तरां के मैनेजर से की। उन्होंने कहा कि यह बड़ी घटना है और लोगों की सेहत से सीधा खिलवाड़ है। यदि वह चम्मच के बजाय इसे सीधा खाते तो कॉकरोच उनके पेट में चला जाता।
रेस्तरां के मैनेजर ने उनसे कहा कि कॉकरोच टेबल से आ गया है। दूसरा पिज्जा सर्व कर देंगे। रेस्तरां के सामने पुलिस कंट्रोल रूम में रेस्तरां के खिलाफ शिकायत भी की गई है। पर्यटक ने एसपी शिमला को भी इसकी शिकायत भेजी। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर को फोन किया। हालांकि उनसे बात नहीं हुई।
यह पढ़ेंःRoorke: नशे का इंजेक्शन लगाकर एक महिला से 25 दिन तक लगातार किया दुष्कर्म